MS Dhoni start practice with Jharkhand Ranji Team after exclude by BCCI contract list. Dropped from BCCI's central contracts list, former India skipper Mahendra Singh Dhoni began practising with the Jharkhand Ranji Trophy squad on Thursday amid fresh speculation on his future.The 38-year-old showed up at his home team's net practice in Ranchi, indicating that he is gearing himself for the upcoming Indian Premier League. This was on a day when BCCI axed him from the list of centrally contracted players.
बीसीसीआई ने अपना सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया...जिसमें पूर्व दिग्गज कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को टीम में जगह नहीं मिली..जिसके बाद अब धोनी ने क्रिकेट बोर्ड को जवाब देने का फैसला कर लिया है...कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के साथ अभ्यास किया..भारतीय टीम से जुडी बीसीसीआई ने बड़ी खबर जारी की..जिसमें उन्होंने 27 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनाया लेकिन उसमे दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं था...जो सबसे ज्यादा चौकाने वाला था...अब उसके बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को बड़ा जवाब देते हुए रांची में झारखंड की टीम के साथ अभ्यास भी किया...जहाँ पर धोनी बल्लेबाजी में अपने बहुत समय बिताते हुए नजर भी आयें...
#MSDhoni #MSDhoniPractice #JharkhandRanji #Ranchi